सीजी भास्कर, 19 सितंबर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के सभी 5 संभाग में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने थाने का घेराव कर कांग्रेस के नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर FIR की मांग की। फिलहाल रायपुर और दुर्ग छोड़कर अन्य थानों FIR दर्ज नहीं हुई है।
आज रायपुर में सिख समुदाय के लोगों के साथ भाजपा नेता सिविल लाइंस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई है जबकि दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर और सरगुजा में भाजपा की ओर से शिकायत दी गई है। भाजपा नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ हाल ही में अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गए बयानों को लेकर शिकायत दी गई है।
भाजपा जिला इकाइयों ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इन दिनों जिस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं, वह देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता की परिचायक है और वह विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने वाली है।
आरोप है कि राहुल गांधी ने अमेरिका प्रवास के दौरान राहुल ने सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर भी अमर्यादित और अप्रासंगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र की सर्व समावेशी और सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।