सीजी भास्कर, 2 सितंबर। प्रदेश के चर्चित शराब घोटाला कांड में जेल में बंद अनवर ढेबर के कारण रायपुर स्थित दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल के एक डॉक्टर की नौकरी चली गई है। अस्पताल अधीक्षक ने डॉक्टर को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। डॉक्टर को करीब महीने भर पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है, लेकिन बर्खास्तगी आदेश अब सार्वजनिक हुआ है हालांकि डॉक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को अपनी सफाई देते हुए माफी भी मांगी है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर की गलती को गंभीर मानते हुए सख्त कार्रवाई की है। इसे शासकीय सेवा की शर्तों का उल्लंघन मानते हुए मामले में जांच के लिए गोल बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करने की भी अनुशंसा की गई है।
आपको अनवर ढेबर की वजह से नौकरी गंवाने वाले डॉक्टर का नाम डॉ. प्रवेश शुक्ला है। डॉ. शुक्ला डीके में गेस्ट्रो सर्जन के साथ ही मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अनवर ढेबर को 8 जून 2024 को इलाज के लिए डीके लाया गया था। अनवर ढेबर का इन्डोस्कोपी होना था लेकिन डॉ. शुक्ला ने ओपीडी पर्ची में ‘डीकेएस में इन्डोस्कोपी नहीं होता’, लिख दिया।
आरोप है कि डॉक्टर ने ऐसा टीप लिखने से पहले उच्च चिकिसक व अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना भी उचित नहीं समझा, जबकि 8 जून 2024 को ही डीकेएस में पांच इंडोस्कोपी किया जाना दर्ज है। इसे लेकर अस्पताल अधीक्षक ने एक जुलाई 2024 को डॉ. शुक्ला को नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा था । डॉ. शुक्ला ने अस्पताल अधीक्षक को स्पष्टीकरण दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डॉक्टर शुक्ला का स्पष्टीकरण मान्य योग्य नहीं पाया गया जिसके बाद उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया।