सीजी भास्कर, 21 अगस्त। MAHAKUMBH 2025 की तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए सरकार अलग से टीमें भी बना रही है ताकि लोगों को कोई तकलीफ न हो। इस बार महाकुंभ यात्रियों के लिए 900 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जोकि पूरी तरह से AI कैमरों से लैस होंगी। इस बात की जानकरी खुद चेयरमैन रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा ने दी है।
उन्होंने कहा कि रेलवे अपना पूरा काम महाकुम्भ से पहले कर लेगा। जया वर्मा सिन्हा के साथ डीआरएम प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी, डीआरएम लखनऊ मंडल सचिंद्र मोहन शर्मा, डीआरएम वाराणसी मंडल वीके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से जिस तरह से ट्रेन हादसे सामने आये हैं उसको देखते हुए चेयरमैन से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। महाकुम्भ के दौरान ऐसी कोई भी घटना न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। जहाँ तक बात रही सुरक्षा की तो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां तैनात की जाएंगी और तो और पुलिस भी लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेगी। सीआरबी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि पैदल यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी खास इंतजाम किया जायेगा। जब ट्रेनें यात्रियों को स्टेशन पर उतार देंगी तो वहां से पैदल आने वाले लोगों के लिए हम खुद इंतजाम करेंगे।
प्रयागराज के DRM ने कहा कि स्नान पर्व के समय सब को द्वार तक लाना संभव तो नहीं होगा लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि उन्हें नजदीकी स्टेशन तक छोड़ा जाये।