बिलासपुर।
शहर के स्पा सेंटरों में चल रही गतिविधियों पर शक गहराता जा रहा था। आरोप थे कि कुछ स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियां चुपचाप पनप रही हैं। इन्हीं आशंकाओं के बीच मंगलवार को पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद कई स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी।
एसएसपी रजनेश सिंह के आदेश पर चली विशेष कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह के निर्देश पर इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के तहत पुलिस की टीमें थाना तारबाहर और सरकंडा क्षेत्र के नामी स्पा सेंटरों पर पहुंचीं और दस्तावेजों की जांच से लेकर कर्मचारियों की पहचान तक की पुष्टि की गई।
किन स्पा सेंटरों में हुई कार्रवाई?
- द एलिमेंट स्पा, बंसीवाला बिल्डिंग
- सनराइज स्पा, व्यापार विहार
- खुशी स्पा, नारायण प्लाजा
- ईवा स्पा, सरकंडा
इन सेंटरों में पुलिस ने रजिस्टर, कस्टमर एंट्री रिकॉर्ड, कर्मचारियों की ID व डॉक्यूमेंट्स को बारीकी से जांचा। सभी कर्मचारी भारतीय नागरिक पाए गए और किसी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि का प्रमाण नहीं मिला।
सेंटर संचालकों को कड़ी चेतावनी
हालांकि, पुलिस ने किसी भी सेंटर में आपत्तिजनक कार्य होते नहीं पाया, लेकिन सभी संचालकों और स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए।
- सभी कस्टमर और स्टाफ की पहचान व डिटेल्स लिखित रूप में रखें।
- कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- भविष्य में यदि किसी सेंटर में गैरकानूनी गतिविधियां मिलती हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी।
शहर में स्पा की आड़ में बढ़ती शिकायतें बनी वजह
पिछले कुछ महीनों में शहरवासियों और विभिन्न संस्थाओं की तरफ से शिकायतें मिली थीं कि कुछ स्पा सेंटर अनैतिक कामों का अड्डा बनते जा रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने अभियान की मंजूरी दी और अब नियमित निगरानी का फैसला भी लिया गया है।
अब नियमित मॉनिटरिंग में रहेंगे स्पा सेंटर
पुलिस ने साफ कर दिया है कि आगे भी इस तरह की जांचें समय-समय पर होती रहेंगी। यदि भविष्य में किसी सेंटर में कोई भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि पाई गई, तो सिर्फ संचालक ही नहीं बल्कि संलिप्त ग्राहक और स्टाफ पर भी कार्रवाई होगी।
पुलिस की अपील
शहरवासियों से पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को भी किसी स्पा सेंटर में गलत गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।