बिहार , 20 मार्च 2025 :
थाना क्षेत्र के मोहनपुर, मलिकपुर और रामपुर श्यामचंद पंचायत में कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करने वाले 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।
बताया गया कि पूर्व में बिजली चोरी करते पकड़े गए कई लोगों पर जुर्माना लगाकर विद्युत विच्छेद किया गया था। इसके बावजूद बिना बकाया राशि जमा किए एवं बिना आरसीडीसी रसीद कटवाए कई लोग विद्युत प्रयोग कर रहे थे।
13 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया
इसी क्रम में मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद और मलिकपुर पंचायतों में 13 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध जुर्माना लगाकर राघोपुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। छापेमारी अभियान में मानव बल सुदीप कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे।
छापेमारी के दौरान रामपुर श्यामचंद गांव में कलवा देवी पति लाल बहादुर दास को बिजली विच्छेद करने के बावजूद भी डायरेक्ट एलटी तार में टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इसके बाद इन पर 29,291 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वहीं, रामपुर श्यामचंद गांव के वकील दास, पिता सरजू दास पर 48,358 रुपये, जवाहर दास पिता शिवनंदन दास पर 22,363 रुपये, पतिया देवी पति सुरेश दास पर 25,607 रुपये, मंगल दास पिता चंदेश्वर दास पर 77,743 रुपये जुर्माना लगाया गया।
वहीं, संजय राय पिता श्याम नंदन राय पर 79,429 रुपये, अनिल राय पिता केशव राय पर 78,589 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसी तरह मलिकपुर गांव में सीता देवी पति मोसाहेब दास पर 23,137 रुपये, बोलत पासवान पिता सोनेलाल पासवान पर 27,032 रुपये, रमेश पासवान पिता बाल कृष्ण दास पर 20,158 रुपये जुर्माना लगाया गया।
वहीं, जांच के दौरान मोहनपुर गांव में नरेश राय पिता भगवान लाल राय पर 23,558 रुपये, विजय राय पिता विलास राय पर 45,973 रुपये और हरबंस राय पिता सरयूग राय पर 30,603 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
कैंप में 106 लोगों का काटा गया बिजली कनेक्शन
वहीं, दूसरी ओर भभुआ (कैमूर) जिले के सभी पंचायत के गांवों में बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर सभी तरह के बिजली संबंधी शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है\कैंप में स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली आपूर्ति, बिल में सुधार, नया कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, खराब मीटर, गलत बिल आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लोग आवेदन दे रहे हैं।
आयोजित कैंप में 22 लोगों ने आवेदन दिया। कैंप में ही 19 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कैंप के माध्यम से बिजली बिल बकाया रहने के चलते 106 लोगों का कनेक्शन काटा गया है, जबकि 468 लोगों ने बकाया राशि जमा किया।
गांवों में कैंप लगने के चलते ग्रामीणों को बिजली से जुड़ी समस्या के लिए अब कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक गांव स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र में त्रुटि मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है। जिससे उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं। जिसका कैंप के माध्यम से समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिन उपभोक्ताओं का सुधार कैंप स्थल पर संभव नहीं है उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार करते हुए सुधारा गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा।