सीजी भास्कर, 25 सितंबर। बिहार के रोहतास जिले (Bihar Inspector Wife Suicide) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करगहर थाने में पदस्थ दारोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी बुधवार देर रात अपने सरकारी आवास में फंदे से लटकी मिली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांच महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानदीप कुमार की शादी महज़ पांच महीने पहले मोतिहारी में हुई थी। मृतका हाजीपुर (Bihar Inspector Wife Suicide) (वैशाली) की रहने वाली थी और शादी के बाद पति के साथ रोहतास में रह रही थी। बुधवार देर रात जब दारोगा घर लौटे तो उन्होंने पत्नी को कमरे के अंदर फंदे पर लटका देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।
विवाद से जुड़ा एंगल
प्रारंभिक जांच में पुलिस (Bihar Inspector Wife Suicide) को पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
परिजनों को सूचना, जांच जारी
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिवार को सूचना दे दी गई है। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच दारोगा से भी पूछताछ की जा रही है।
अचानक हुई इस घटना से पुलिस महकमे में भी स्तब्धता है। परिजन और ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे कि शादी के कुछ ही महीनों बाद ऐसा कदम क्यों उठाया गया।


