सीजी भास्कर, 25 जुलाई |
सरगुजा (छत्तीसगढ़):
मैनपाट की पहाड़ियों में गुरुवार रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। करीब दो घंटे लगातार हुई बारिश से मछली नदी उफान पर आ गई, और उल्टापानी जाने वाली सड़क की पुलिया टूट गई। इसी नदी में पुल पार करते वक्त दो बाइक सवार बह गए। इनमें से एक युवक तैरकर किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि दूसरा लापता है।
बारिश का पानी इतना तेज था कि मछली नदी के ऊपर बनी पुलिया चार फीट पानी में डूब गई। रेलिंग टूट चुकी है और रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। मैनपाट में गुरुवार को 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालात इतने बिगड़े कि 13 साल बाद पहली बार घुनघुट्टा डेम के सभी गेट खोल दिए गए, जिससे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बाढ़ में बहे युवक की आपबीती, दूसरे दो अब भी लापता
दरिमा थाना क्षेत्र के कर्रा गांव निवासी दीपक कुर्रे रात 12:30 बजे के करीब अपनी बाइक से दरिमा से घर लौट रहा था। मछली नदी पार करने की कोशिश में उसकी बाइक बह गई, लेकिन दीपक किसी तरह 100 मीटर तैरकर नदी से बाहर निकल आया।
सुबह उसकी बाइक नदी किनारे पुल के नीचे मिली। दीपक ने बताया कि उससे पहले दो युवक एक बाइक पर उसी पुल को पार कर रहे थे, जो संभवतः तेज बहाव में बह गए। वो उन्हें दूसरी तरफ निकलते नहीं देख सका।
दरिमा पुलिस की टीम लापता युवकों की तलाश में जुटी है, हालांकि अभी तक किसी की गुमशुदगी की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है।
पुलिया बहने से मैनपाट-उल्टापानी संपर्क टूटा
मूसलधार बारिश से उल्टापानी मार्ग पर स्थित पुलिया दोनों ओर से बह गई है। यह ह्यूम पाइप से बनी पुलिया थी, जिसकी मिट्टी बारिश में बह गई और संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह नर्मदापुर तहसील के पास भी पुलिया के नीचे की ज़मीन खिसक गई है, जिससे सड़क के धंसने का खतरा बढ़ गया है।
कई ग्रामीण इलाकों में सड़क के किनारों की मिट्टी बह जाने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है।
घुनघुट्टा डेम से बढ़ा खतरा, 8 गेट एकसाथ खुले
मैनपाट क्षेत्र में लगातार बारिश से घुनघुट्टा डेम ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गया, जिसके चलते सभी 8 गेट खोलने पड़े। ये स्थिति 13 साल बाद दोबारा बनी है।
डेम का पानी अब तेजी से निचले इलाकों की ओर बढ़ रहा है। प्रशासन ने तटीय गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
आज भी भारी बारिश का अलर्ट, सरगुजा में खतरा बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है। सरगुजा जिले में 1 जून से 25 जुलाई तक 837.5 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश की संभावना जताई है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
सावधानी ज़रूरी है, बारिश अभी थमी नहीं है
सरगुजा और मैनपाट के ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। लेकिन अभी भी कई पुल-पुलिया खतरे में हैं। लोगों को नदियों के किनारे या जलमग्न क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।