सीजी भास्कर, 13 अगस्त : राजधानी के नया रायपुर में सड़कों पर मौत को दावत देने वाली (Bike Stunt) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों दो से तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें युवक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते और खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा हुआ है, जबकि एक क्लिप में “मैं हूं डॉन” गाने के साथ स्टोरी डालते हुए स्टंटबाज ने साफ शब्दों में लिखा “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल।”
यह खुला ऐलान न केवल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह दर्शाता है कि रोमांच की चाह में कुछ युवक अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि नया रायपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इन तरह के वीडियो का सामने आना इस अभियान की प्रभावशीलता पर सवालिया निशान लगाता है।
पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। साथ ही, 15 अगस्त के लिए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के (Bike Stunt) में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में हिस्सा न लें। साथ ही, यदि किसी के पास स्टंटबाजी से जुड़ा कोई वीडियो या सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।