सीजी भास्कर, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। पिकनिक (Bilaspur Accident News) मनाने गए रेलवे के सीनियर सेक्शन क्लर्क संतोष राम (38) की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे उनके साले अनुज कुमार (32) भी तेज बहाव में बह गए और अब तक लापता हैं। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय मछुवारों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा रेलवे कॉलोनी निवासी संतोष राम शनिवार को अपने परिवार और साले के परिवार के साथ चूराघाट एनीकट पिकनिक मनाने पहुंचे थे। परिवार के साथ हंसी-खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया, जब दोपहर के समय संतोष और अनुज नहाने के लिए पानी में उतरे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन अचानक पानी (Bilaspur Accident News) का बहाव तेज हो गया। इसी बीच संतोष राम गहराई में चले गए और तेज धार में बहने लगे। उन्हें बचाने के लिए अनुज कुमार भी कूद पड़े, लेकिन वे भी उसी धारा में फंस गए। देखते ही देखते दोनों पानी में गायब हो गए।
घटना के बाद वहां मौजूद परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते रहे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बिल्हा थाना पुलिस और स्थानीय मछुवारों ने खोजबीन शुरू की और थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
रविवार दोपहर तक रेस्क्यू टीम ने एनीकट के आसपास गोताखोरी कर तलाशी अभियान (Bilaspur Accident News) चलाया। देर शाम रेलवे अधिकारी संतोष राम का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन उनके साले अनुज कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि तेज बहाव और अंधेरा बढ़ने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा है, जिसे सोमवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।
घटना के बाद से बिल्हा रेलवे कॉलोनी में शोक का माहौल है। सहकर्मियों और पड़ोसियों ने बताया कि संतोष राम बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य और रेलवे अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
