सीजी भास्कर, 09 जनवरी। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी 2026 तक रद्द (Bilaspur Railway) कर दिया गया है। रेलवे के इस फैसले से झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अस्थायी रूप से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और परिचालन सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन संचालन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द करना आवश्यक हो गया है, जिसमें टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।
यह ट्रेन रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों को लेकर चलती है, ऐसे में इसके रद्द होने से दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और आपात यात्रा करने वालों को वैकल्पिक ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों (Bilaspur Railway) को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-82 (देवगवा रोड) को भी मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह समपार फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था (Bilaspur Railway) की गई है। यात्री और स्थानीय नागरिक बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद के बीच किमी 948/03-05 पर स्थित अंडरपास का उपयोग कर सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य अस्थायी असुविधा जरूर पैदा करेगा, लेकिन इसके पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन अधिक सुरक्षित, सुचारु और समयबद्ध होगा। यात्रियों और सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।


