सीजी भास्कर, 09 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों भरी एक शाम को मातम में बदल (Bilaspur Road Accident) दिया। तेज रफ्तार कार अचानक ब्रेक लगने के बाद अनियंत्रित होकर मुरुम लोड हाईवा से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक के पास की है, जहां हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
शराब पार्टी के बाद निकले थे घूमने
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले हिमांशु राठौर (22), अंशु चंद्रा (21), आनंद चंद्रा और नीरज दुबे शराब पार्टी के बाद कार से घूमने निकले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी कार नूतन चौक (Bilaspur Road Accident) पहुंची, जहां वाहन तेज रफ्तार में था। अचानक ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाए जाने से कार बेकाबू हो गई और घूमते हुए सामने से आ रहे मुरुम लोड हाईवा से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण कि कार चकनाचूर
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
युवती डैशबोर्ड से टकराकर अंदर ही फंस गई
हाईवा से टकराने के बाद कार कुछ दूर तक घिसटती रही
हादसे का वीडियो भी सामने आया, जिसने सबको झकझोर दिया
मौके पर ही टूट गई दो जिंदगियां
टक्कर के दौरान ड्राइवर सीट के पास बैठी युवती अंशु चंद्रा को गंभीर चोटें (Bilaspur Road Accident) आईं, वहीं कार चला रहे हिमांशु राठौर की भी हालत बेहद नाजुक हो गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे आनंद चंद्रा और नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
कार में फंसे रहे शव और घायल
सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि कार में सभी सवार बुरी तरह फंसे हुए थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
घटना के बाद नूतन चौक पर भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर सिटी एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हाईवा और कार को जब्त कर लिया है और हाईवा चालक से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और शराब सेवन को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। मामले में सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


