सीजी भास्कर, 27 नवंबर। इसी हफ्ते भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) की घोषणा होने की प्रबल संभावना है। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से पार्टी के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों और बीते मंगलवार को संगठन चुनाव समिति के अध्यक्ष के. लक्ष्मण की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह अटकल और तेज हो गई है।
बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पदाधिकारियों को दिए जाने वाले रात्रिभोज को भी इसी संभावित घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे बिहार की जीत का जश्न बताया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार (BJP Leadership Change) नए अध्यक्ष (BJP New President) के लिए धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सुनील बंसल और मनोहर लाल जैसे नामों पर चर्चा है, लेकिन भाजपा में अंतिम समय में चौंकाने वाले निर्णय की संभावना हमेशा बनी रहती है।
28 से 30 नवंबर को रायपुर में डीजीपी–आईजी कांफ्रेंस होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके बाद 1 से 19 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र चलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा इन्हीं दिनों में हो सकती है, क्योंकि इसके बाद भाजपा आमतौर पर मकर संक्रांति के आसपास बड़ी राजनीतिक घोषणा करती है।
एक साल से अटका हुआ है चुनाव (BJP New President)
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लगभग एक साल से अटका हुआ है। पार्टी ने पिछले साल ही जिला से राष्ट्रीय स्तर तक संगठन चुनावों की तारीखें घोषित कर दी थीं और उम्मीद थी कि जनवरी-फरवरी तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा।
लेकिन दिल्ली चुनाव, ऑपरेशन सिंदूर और फिर बिहार विधानसभा चुनाव के कारण यह प्रक्रिया आगे बढ़ती रही। जुलाई तक अधिकांश राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पूरे हो गए, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला टल गया।
शनिवार की रात अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष के बीच लंबी बैठक हुई जिसके बाद शाह लगातार वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करते रहे। पिछले तीन दिनों से शाह की सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी को भी इसी से जोड़ा जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव के कारण 30 जून 2024 तक बढ़ा था और वे इसी विस्तार के आधार पर अब तक पद पर बने हुए हैं। आरएसएस और भाजपा के बीच किसी असहमति की चर्चा भी हुई थी, लेकिन मोहन भागवत ने अगस्त में स्पष्ट कर दिया था कि अध्यक्ष का निर्णय भाजपा स्वयं करेगी।
अब सभी संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा बदलाव बहुत जल्द सामने आ सकता है और (BJP National President Election) के तहत नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा इसी हफ्ते होने की संभावना सबसे अधिक है।
