सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। Blood Donation Camp: सामाजिक जिम्मेदारी का उत्सव
Blood Donation Camp का आयोजन इस साल भी भिलाई में होने जा रहा है। सामाजिक संस्था “कॉन्टेक्ट: कनेक्ट टू एक्ट” अपने 15वें वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को करेगी। यह कार्यक्रम स्टील क्लब, सेक्टर-8, भिलाई में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
रक्तदान महायज्ञ में आमंत्रण
संस्था के प्रमुख संदीप झा ने ट्विन सिटी के सभी नागरिकों और रक्तदाताओं से अपील की है कि वे इस Contact Blood Donation Camp में शामिल होकर “जीवन बचाने के महायज्ञ” में अपनी आहुति दें। उनका कहना है कि “एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद को नई जिंदगी दे सकता है और यही समाज के प्रति हमारी सबसे बड़ी सेवा है।”
अन्य शिविरों से अलग है यह आयोजन
कॉन्टेक्ट का यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। पिछले 14 वर्षों से यह आयोजन लोगों के बीच एक विशेष पहचान बना चुका है। इस बार भी रक्तदान के साथ-साथ दंत परीक्षण जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बच्चों के लिए On-the-spot Painting Competition का भी आयोजन होगा, जिससे पूरे परिवार की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
रेड क्रॉस ब्लड बैंक का सहयोग
इस Contact Blood Donation Camp में रक्त संकलन की जिम्मेदारी एक बार फिर रेड क्रॉस ब्लड बैंक संभालेगा। आयोजन समिति का मानना है कि इस सहयोग से रक्तदान प्रक्रिया और अधिक व्यवस्थित एवं सुरक्षित हो पाएगी।
समाज सेवा का संदेश
आयोजकों ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस शिविर में आकर रक्तदान करें और समाज सेवा में अपना योगदान दें। “आपका जुड़ाव ही बदलाव की शुरुआत है, रक्तदान कर मानवता की सेवा करें”— इसी संदेश के साथ यह Contact Blood Donation Camp मानवता और सामाजिक एकता की मिसाल पेश करेगा।