सेवा पखवाड़ा की शुरुआत – Blood Donation Camp in Bhilai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भिलाई में Blood Donation Camp in Bhilai ने अभूतपूर्व उत्साह देखा। सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) के तहत वैशाली नगर विधानसभा के विभिन्न सेंटर्स पर हजारों युवाओं ने रक्तदान किया। सुबह से शुरू हुए शिविरों में शाम तक 3 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे और देर रात तक रक्तदान जारी रहा।

युवाओं में गजब का उत्साह
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भाजपा जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने सभी सेंटर्स पर पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। खास बात यह रही कि इस बार युवतियों की भागीदारी युवकों से अधिक रही। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया गया और उनसे अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
रक्तदान के लिए बने कई सेंटर
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर शहर के प्रमुख कॉलेजों और संस्थानों में लगाए गए। इनमें रूंगटा कॉलेज R1, रूंगटा कॉलेज R2, एमजे कॉलेज, महिला कॉलेज सेक्टर-9, श्री शंकराचार्य कॉलेज, सूर्या मॉल, होटल अमित इंटरनेशनल और होटल सेंट्रल पार्क जैसे कई स्थान शामिल रहे। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं से लेकर आम युवा तक बड़ी संख्या में पहुंचे और blood donation campaign को सफल बनाया।

समाज सेवा का प्रेरक उदाहरण
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मोदीजी के जन्मदिवस पर युवाओं का इस तरह से रक्तदान करना न सिर्फ जन सेवा है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों को जीवन बचाने का संदेश देगा और सामाजिक एकता को मजबूत करेगा।

सेवा पखवाड़ा के अन्य कार्यक्रम
भिलाई में आयोजित Blood Donation Camp in Bhilai केवल शुरुआत है। 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांगजनों को सहायता और मोदी विकास मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ते कदम
विधायक रिकेश सेन ने दावा किया कि आज का रक्तदान शिविर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इससे पहले लगभग 2800 यूनिट्स रक्तदान का रिकॉर्ड दर्ज है। भिलाई में जिस तरह से 3 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, उससे नया इतिहास रचने की संभावना प्रबल है। आधिकारिक आंकड़े रात 9 बजे तक आने के बाद स्पष्ट होंगे।