सीजी भास्कर, 06 जनवरी। रविवार की शाम चंदखुरी के आगे पीसेगांव मोड़ के पास दुर्ग में यूपी पासिंग बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और सवार राकेश साहू के सिर, हाथ-पैर व कमर में चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलगांव पुलिस ने यूपी 33 एटी 9665 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत कार्रवाई की है।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि बांस पारा दुर्ग निवासी लोकेश निषाद (31 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपने दोस्त राकेश साहू के साथ अलग-अलग बाईक में ग्राम भरदा काम से गया था। शाम करीबन साढ़े 5 बजे भरदा से दुर्ग आते समय राकेश साहू आगे चल रहा था। जैसे ही राकेश चंदखुरी के आगे पीसेगांव पहुंचा, उसकी बाईक क्रमांक सीजी 07 बीएक्स 6417 को पीसेगांव की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप क्रमांक यूपी 33 एटी 9665 के चालक कमलाकांत यादव ने ठोकर मार दी जिससे राकेश साहू के सिर चेहरा व हाथ पैर में चोट लगी व बाईक भी डैमेज हुई है। राकेश साहू को ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है।