सीजी भास्कर, 23 अप्रैल। Pahalgam Terror Attack News: जम्मू और कश्मीर के ‘आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को भी आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। शुभम की मौत ने उनके परिवार को गहरा आघात दिया है। अब इस घटना पर शुभम द्विवेदी के भाई सौरभ द्विवेदी का बयान सामने आया है।
शुभम के भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, ‘शुभम परिवार के 11 सदस्यों के साथ 17 अप्रैल को कश्मीर यात्रा पर गए थे. 23 अप्रैल को उनकी वापसी तय थी, लेकिन एक दिन पहले 22 अप्रैल को ही शुभम के साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया।
शुभम अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी करने ऊपर गए थे, तभी वहां आतंकियों ने आकर शुभम का नाम पूछने के बाद उसे गोली मार दी। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने अपने परिजनों को फोन पर दी।
नाम पूछने के बाद आतंकियों ने शुभम को मारी गोली
सौरभ द्विवेदी के भाई ने बताया कि, ‘भाभी ने फोन पर बताया कि आतंकियों ने शुभम का नाम पूछने के बाद उसके सिर पर गोली मार दी है। शुभम की बॉडी अभी तक हमें नहीं सौंपी गई है। इसमें 2 से 3 दिन का और समय लग सकता है। सरकार से गुहार है कि जल्द से जल्द प्रक्रिया को निपटा कर हमें बॉडी दे दी जाए, ताकि हम लोग अंतिम संस्कार कर सकें। शुभम द्विवेदी के परिजनों को ढांढस बधाने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और डीसीपी ईस्ट एसके सिंह पहुंचे।
घटना वाले दिन शुभम अपनी पत्नी के साथ बैठकर मैगी खा रहे थे, तभी अज्ञात लोग वहां आ पहुंचे। शुभम की पत्नी ने परिजनों को बताया कि उन लोगों ने सबसे पहले शुभम का नाम पूछा, फिर कलमा पढ़ने को कहा, जिसके बाद आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मार दी।
आतंकियों ने शुभम की पत्नी को गोली नहीं मारी, बल्कि धमकी देते हुए कहा कि जाकर मोदी को बता देना। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। इस घटना को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है।