BSP भिलाई ..भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा आज संपदा न्यायालय से पारित डिक्री के अनुपालन में नेवई में अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की है ।प्रवर्तन अनुभाग और भूमि अनुभाग द्वारा सौ से अधिक अधिकारियों, कर्मियों, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, महिला कर्मी के साथ चार इट भट्टे पर कार्यवाही कर भूमि को बी एस पी द्वारा अपने कब्जे में लिया गया ।
BSP संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन, नेवई थाने से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चार इट भट्टा परिसर को सील किया गया।कुल 9.50 एकर बी एस पी भूमि को खाली करवाया गया तथा सील करके संपदा न्यायालय को सौपा गया ।कई अवैध निर्माणों को जे सी बी द्वारा ध्वस्त किया गया ।।इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 12 करोड़ है ।
BSP बेदखली की पूरी प्रकिरिया की बी एस पी द्वारा वीडियोग्राफी करवाया गया ।प्रवर्तन विभाग और भूमि विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफ़ियायो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है तथा आगे भी जारी रहेगा ।
BSP कार्यवाही के दौरान बी एस पी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व सेफी चेयरमैन एन के बंछोर व जनरल सेक्रेटरी परमिंदर सिंह भी उपस्थित रहे ।