रमेश गुप्ता भिलाई ..बीएसपी के अधिकारियों की टीम सेक्टर 9 हनुमान जी के मंदिर स्थित बन रहे डोम शेड निर्माण कार्य को रोकने पहुंची बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि डोम शेड निर्माण के लिए एनओसी नहीं दी गई है या अवैध निर्माण है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते बीएसपी इंफोर्समेंट पुरुष एवं महिला कर्मियों और पंडितों महिलाओं के साथ झूमा झड़की मारपीट गाली-गलौज शुरू हो गया स्थिति बिगड़ता देख भिलाई नगर एएसआई गुप्तेश्वर एवं मौजूद पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया पंडितों और महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बदसलूकी एवं मारपीट किया गया है । इस बात को लेकर मंदिर से जुड़े लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वे सेक्टर 8 स्थित मंदिर को जबरदस्ती तोड़ तोड़ने का आरोप बीएसपी इंफोर्समेंट लोगों के ऊपर लग चुका है चुके हैं। उस दौरान उसकी शिकायत भी भिलाई नगर थाने में किया गया था जबकि वहां के वार्ड वासियों ने उस मंदिर को बनाया था। वहां वार्ड के नागरिक रोज सुबह शाम पूजा करने जाते थे, लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं की भी कदर नहीं की और बीएसपी प्रबंधन ने तोड़ दिया था। जिससे जिसकी वजह से इस मंदिर में पूजा करने वाले पूरे क्षेत्र के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था बाद में बीएसपी प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे थे।
बताया जाता है कि उत्कृष्ट भट्ट ने लिखित शिकायत की है भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने बताया कि इनकी शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है l