टाउनशिप मीटिंग: बिजली, शिक्षा और गार्डन मैनेजमेंट पर विस्तृत चर्चा (BSP Township Development)
सीजी भास्कर, 25 नवंबर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने सोमवार को भिलाई टाउनशिप की व्यवस्थाओं—जिनमें विद्युत वितरण, स्कूल प्रबंधन और मैत्री गार्डन का संचालन शामिल है—को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट के साथ लंबी और गंभीर चर्चा की।
बातचीत कई दौर चली और अंत में लगभग सभी प्रमुख बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति बनी, जिससे टाउनशिप में रहने वाले परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है।

मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत में विधायक सेन ने सुझाव दिया कि मैत्री गार्डन (Maitri Garden Management) को राज्य सरकार के अधीन कर देना चाहिए, ताकि इसका बेहतर रखरखाव और आधुनिक तरीके से विकास हो सके।

उनकी इस बात पर बीएसपी प्रबंधन ने सहमति जताई है।अब राज्य सरकार के पर्यटन और वन विभाग के सहयोग से इस गार्डन के पुनर्विकास का प्रस्ताव आगे बढ़ाया जाएगा।
कर्मचारियों की नौकरी और व्यवस्था भी रहेगी सुरक्षित
मैत्री गार्डन को राज्य सरकार के अधीन देने पर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की व्यवस्था को लेकर चिंता थी।
चर्चा के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि कर्मचारियों की नियुक्ति और उनकी सेवाएं आउटसोर्सिंग, गार्डन मैनेजमेंट और अन्य संचालन में सुरक्षित रखी जा सकती हैं, ताकि किसी भी कर्मचारी पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

BSP School Lease Model: बड़े शिक्षा समूह को लीज पर देने की तैयारी (BSP School Lease)भिलाई टाउनशिप के स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।

सुझाव दिया गया है कि बीएसपी स्कूल (BSP School Lease) आने वाले समय में किसी प्रतिष्ठित शिक्षा समूह को 30 साल की लीज पर दिए जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि जो विद्यार्थी वर्तमान में पढ़ रहे हैं, उनकी शिक्षा शुल्क संरचना बारहवीं तक जैसी है वैसी ही रहेगी। यानी बच्चों की पढ़ाई पर किसी भी तरह का आर्थिक भार नहीं बढ़ेगा।
बीएसपी और स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बीच हुए एमओयू को लेकर कर्मचारियों ने कुछ नियमों पर असहमति जताई है। इन्हीं मुद्दों पर विधायक सेन जल्द ही सीएसपीडीसीएल से बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि एमओयू में ऐसे क्लॉज़ जो कर्मचारियों के हित के खिलाफ हैं, उन्हें हटाने या संशोधित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों को नुकसान न हो।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में बीएसपी एक्टिंग जीएम टाउनशिप एबी श्रीनिवास, शिक्षा विभाग जीएम शिखा दुबे, जीएम डॉ नवीन जैन और डीजीएम टाउनशिप आरके गर्ग सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
