हापुड़ | 2 अगस्त 2025:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। एक बिल्डर को सात लोगों ने अगवा कर दो घंटे तक बेरहमी से प्रताड़ित किया। न केवल उसे कुर्सी से बांधा गया, बल्कि तमंचा कनपटी पर रखकर मारपीट, शरीर पर पेशाब, और प्राइवेट पार्ट पर डंडों से वार जैसे अमानवीय अत्याचार किए गए।
घटना मोदीपोन कॉलोनी की है, और पीड़ित का नाम पवन कुमार बताया गया है, जो हापुड़ नगर की सुभाष विहार कॉलोनी का निवासी है।
चोरी के शक से शुरू हुआ आतंक
बिल्डर ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले उनके ऑफिस से करीब 1 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे। शक की सुई उनके ही एक कर्मचारी पर गई, जिसके खिलाफ कस्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
27 जुलाई को पवन को एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आरोपी कर्मचारी का दोस्त बताया और कहा कि वह चोरी का खुलासा कर सकता है। इस बहाने बिल्डर को मोदीपोन कॉलोनी के एक मकान में बुलाया गया।
जानवरों से भी बदतर सलूक
बिल्डर जैसे ही मौके पर पहुंचा, वहां मौजूद 7 से ज्यादा लोगों ने तमंचे के बल पर उसे कब्जे में ले लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर कुर्सी से लपेटा गया और लगातार दो घंटे तक बेल्ट और डंडों से पीटा गया। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने उसके शरीर पर पेशाब किया और गुप्तांगों पर डंडे मारे। यही नहीं, इस पूरी बर्बरता का वीडियो भी शूट किया गया।
पुलिस की बेरुखी, मामला दर्ज करने में देरी
घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। पवन कुमार का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा पुलिस में शिकायत की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
घायल हालत में पीड़ित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जब मीडिया ने सवाल उठाया, तब एसीपी मोदीनगर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।