सीजी भास्कर, 13 मार्च । बलौदा-बाजार में होली त्योहार से पहले एक सड़क दुर्घटना (Car Bike Collision) में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ।
यह घटना (Car Bike Collision) गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार सड़क पर काफी दूर जा गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में यह पता चला कि बाइक सवार शराब के नशे में थे, और घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
मृतकों में जागेश्वर सेन (35), उनके तीन साल के बेटे और उनके मित्र नवीन फेकर (30) शामिल हैं। तीनों का संबंध अमेरा से था। जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।
हादसे (Car Bike Collision) के बाद कार चालक ने पलारी थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही जागेश्वर के परिवार में हाहाकार मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। होली के त्योहार पर हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। जिस घर में होली की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब मातम का साया है।