सीजी भास्कर, 05 जनवरी। सुपेला फ्लाईओवर से खुर्सीपार ई-सायकल से जा रहे दो युवक कार की ठोकर से घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार को लगभग साढ़े 10 बजे घटी जिसमें 20 वर्षीय गजेंद्र साहू और उसका दोस्त झावेश निषाद के हाथ-पैर, पीठ में चोट आई है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि शहीद वीरनारायण सिंह नगर निखिल होटल के पीछे खुर्सीपार निवासी गजेंद्र साहू नेहरू नगर पश्चिम से अपनी इलेक्ट्रिक सायकल से दोस्त झावेश निषाद के साथ नेहरू नगर से खुर्सीपार की ओर जा रहा था तभी टाटा मोटर्स के सामने हाइवे फ्लाई ओव्हर पर सुबह करीबन साढ़े 10 बजे पीछे से आ रही कार क्रमांक सीजी 07 बीएच 8811 के चालक ने इलेक्ट्रिक सायकल को ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक गिर कर घायल हो गए तथा सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।