थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर गिरेगी गाज
सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। पुलिस की FIR के मजमून से साफ है कि 1.45 करोड़ रुपए की लूट हुई है। आज पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी सीएसपी और टीआई समेत किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है। घटना सिवनी मध्यप्रदेश की है। (Suspension in police Department)
मामला हवाला के रूपयों से जुड़ा Suspension in police Department
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिवनी में हवाला कारोबारियों से 1.45 करोड़ की लूट के मामले में हवाला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं लूट की आरोपी SDOP को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र के टीआई समेत 11 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों पर जांच की जा रही है। Suspension in police Department
लखनवाड़ा थाने में संगठित अपराध की धारा 112 (2), 3 (5) के तहत 11 अक्टूबर सोहन परमार, इरफान पठान और शेख मुख्तार के खिलाफ 11 अक्टूबर को ही मामला दर्ज कर लिया गया था जिसकी जानकारी अभी सामने आई है।

SDOP पूजा पाण्डेय को 10 अक्टूबर को ही डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया है। एफआईआर के मुताबिक, पुलिस को अवैध रकम और मादक पदार्थ जबलपुर से नागपुर ले जाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद चेकिंग के दौरान एम एच 13 ईके 3430 नंबर की क्रेटा गाड़ी में 1.45 करोड़ बरामद हुए और इसी दौरान मौके से आरोपी भाग गए।