सीजी भास्कर, 26 अगस्त : छत्तीसगढ़ में शराब खरीदने का तरीका अब बदलने जा रहा है। आबकारी विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश की सभी शराब दुकानों में जल्द ही (Cashless Liquor Shops) व्यवस्था लागू की जाएगी। अब ग्राहकों को नकद देने की बजाय ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।
आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि मदिरा दुकानों में अब शत-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब दुकानों को (Cashless Liquor Shops) में बदला जाए और ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आबकारी मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए और समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि होटल, ढाबों और फार्महाउस में शराब की अवैध बिक्री और सेवन की घटनाओं पर नजर रखी जाए। अधिकारियों से कहा गया कि फार्महाउस में होने वाली पार्टियों में शराब परोसने जैसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि (Cashless Liquor Shops) व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि राजस्व संग्रहण में भी मजबूती आएगी।
बैठक में वाणिज्य कर और आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, मार्केटिंग कार्पोरेशन और बार-क्लब से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान और (Cashless Liquor Shops) व्यवस्था लागू करने की दिशा में तेजी से तैयारी की जा रही है।
आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में डिजिटल ट्रांजैक्शन ही शराब दुकानों का मुख्य भुगतान माध्यम होगा। इससे जहां भ्रष्टाचार और कैश आधारित गड़बड़ियों पर रोक लगेगी, वहीं राज्य सरकार के राजस्व लक्ष्य पूरे करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानों को (Cashless Liquor Shops) के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा।