रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कारण है CBI की बड़ी कार्रवाई, जिसमें मेडिकल कॉलेज में मान्यता दिलाने के बदले रिश्वत देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। CBI ने 3 डॉक्टरों सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
55 लाख की रिश्वत देकर मिली थी मेडिकल मान्यता, बेंगलुरु में हुआ था भुगतान
CBI जांच में खुलासा हुआ है कि संस्थान के अधिकारियों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की मान्यता रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के लिए बिचौलियों के ज़रिए निरीक्षकों को ₹55 लाख की रिश्वत दी। यह रिश्वत बेंगलुरु में नकद दी गई, जिससे कि बिना जरूरी मानकों को पूरा किए संस्थान को मेडिकल कोर्स संचालित करने की अनुमति मिल सके।
CBI का देशभर में एक साथ बड़ा ऑपरेशन, 40 ठिकानों पर छापेमारी
CBI ने एक साथ 6 राज्यों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी, एमपी, कर्नाटक और राजस्थान शामिल रहे। एजेंसी ने रायपुर के भी कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर छापे मारे और डिजिटल सबूत जब्त किए।
कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?
गिरफ्तार किए गए लोगों में:
- 3 डॉक्टर (जो मान्यता निरीक्षण टीम में शामिल थे)
- मेडिकल कॉलेज का एक वरिष्ठ पदाधिकारी
- 2 बिचौलिए
इन सभी पर मान्यता रिपोर्ट में हेराफेरी और भ्रष्टाचार फैलाने के गंभीर आरोप हैं।
मेडिकल शिक्षा में भ्रष्टाचार की गहराई का बड़ा संकेत
CBI के अनुसार यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। देशभर में कई और निजी मेडिकल कॉलेज और उनके पैसे लेकर मान्यता देने वाले अधिकारियों की जांच आगे बढ़ेगी। यह मामला देश की मेडिकल शिक्षा प्रणाली में गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।