सीजी भास्कर, 08 अगस्त। छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में मंगलवार को CBI ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रदेश में 16 स्थानों पर रेड की थी। टीम ने भिलाई में राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत पाल खलको के निवास पर भी रेड मारी। जहां 10 घंटे की पूछताछ के बाद टीम रवाना हुई। यहां CBI अफसरों ने IAS अमृत खलको के बेटे निखिल और नेहा के दस्तावेजों लैपटॉप और मोबाइल समेत घर की छानबीन भी की।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सीजीपीएससी में खलको के बेटे निखिल और बेटी नेहा के चयन होने के मामले में उनकी पत्नी से भी पूछताछ की। उनका बयान दर्ज कर टीम उन्हें पति के साथ सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस थमाकर उनके घर से रवाना हो गई। आपको बता दें कि पीएससी परीक्षा 2021 में खलको की बेटी नेहा ने 13वां और बेटे निखिल ने 17वां स्थान हासिल किया था।