सीजी भास्कर, 31 अक्टूबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2026) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इस बार 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम (CBSE Board Exam 2026 schedule) इस तरह बनाया गया है कि विद्यार्थियों को मुख्य और वैकल्पिक विषयों के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके।
दो बार होगी 10वीं की परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत अब विद्यार्थियों को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 10 Exam 2026) वर्ष में दो बार आयोजित होगी। विद्यार्थी चाहें तो फरवरी सत्र के बाद मई में दोबारा परीक्षा देकर अपने अंक सुधार सकते हैं। बोर्ड सर्वोत्तम स्कोर को ही अंतिम मान्यता देगा।
प्रदेश से 90 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा और परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस वर्ष 204 विषयों में परीक्षा होगी, जिसमें भारत और 26 अन्य देशों के करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से लगभग 90 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। पहली बार सीबीएसई ने यह परीक्षा समय-सारिणी परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की है ताकि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके साथ ही, बोर्ड ने JEE Main 2026 के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी 11वीं कक्षा की जानकारी भरने को कहा है ताकि परीक्षा तिथियों में टकराव से बचा जा सके।
10वीं परीक्षा का शेड्यूल
विषय तारीख
गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) 17 फरवरी
गृह विज्ञान 18 फरवरी
अंग्रेजी 21 फरवरी
विज्ञान 25 फरवरी
कंप्यूटर 27 फरवरी
संस्कृत 28 फरवरी
हिंदी 2 मार्च
पेंटिंग 6 मार्च
सामाजिक विज्ञान 7 मार्च
फ्रेंच 10 मार्च
12वीं परीक्षा का शेड्यूल
तारीख विषय
17 फरवरी बायोटेक्नोलॉजी
18 फरवरी शारीरिक शिक्षा
20 फरवरी भौतिकी
24 फरवरी अकाउंटेंसी
26 फरवरी भूगोल
28 फरवरी रसायन विज्ञान
2 मार्च उर्दू, संस्कृत
3 मार्च लीगल स्टडीज
5 मार्च मनोविज्ञान
9 मार्च गणित
12 मार्च अंग्रेजी
14 मार्च गृह विज्ञान
16 मार्च हिंदी
18 मार्च अर्थशास्त्र
23 मार्च राजनीति विज्ञान
25 मार्च कंप्यूटर
27 मार्च जीव विज्ञान
28 मार्च बिजनेस स्टडीज
30 मार्च इतिहास
4 अप्रैल समाज शास्त्र
9 अप्रैल डाटा साइंस
