सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। रायपुर शहर के स्कूलों में 10वीं और 12वीं (CBSE Pre-Board Exams Tips) शुरू हो चुकी हैं। दिसंबर के बाद सेकेंड प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी, जबकि फरवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू होने की संभावना है। 8-10 दिनों तक चलने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद स्कूलों में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके बाद 22 दिसंबर से क्रिसमस और शीतकालीन छुट्टियां लगेंगी। इस प्रकार, विद्यार्थियों के पास फरवरी में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए केवल 60 दिन का समय बचेगा।
शहर के स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि प्री-बोर्ड परीक्षा में सभी विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करें ताकि फाइनल परीक्षा की बेहतर तैयारी हो सके। इस विषय में शहर के CBSE स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक विद्यार्थियों को विषय अनुसार पढ़ाई (CBSE Pre-Board Exams Tips) पर विशेष टिप्स दे रहे हैं। उन्हें सलाह दी जा रही है कि पढ़ाई के समय को अलग-अलग हिस्सों में बांटे और जो स्कूल में पढ़ाया गया है, उसे अच्छी तरह समझें।
विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में आयोजित दो प्री-बोर्ड परीक्षाओं को विद्यार्थी फाइनल परीक्षा की तरह समझकर हल करें। मोवा स्थित आदर्श विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता चतुर्वेदी का कहना है कि बच्चे स्वयं जानते हैं कि कौन से विषय में कमजोरी है। उस विषय की तैयारी को विशेष ध्यान दें। प्री-बोर्ड परीक्षा स्वयं का मूल्यांकन करने का अवसर देती है।
मदर प्राइड स्कूल की प्रिंसिपल उमा त्रिपाठी बताती हैं कि विषय को श्रेणीवार विभाजित करें और पढ़ाई से जुड़े प्रश्नों को समझकर हल करें। समय-सीमा का ध्यान रखें और पहले सरल सवाल हल करें। गणित के लिए सुबह 6-10 बजे नई टॉपिक पढ़ने और शाम 4-6 बजे रिवीजन के लिए उपयुक्त समय है। हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत में अधिक अंक वाले सवाल पहले हल करें और मात्राओं व वर्तनी त्रुटियों पर विशेष ध्यान दें। प्री-बोर्ड परीक्षा से विद्यार्थी स्वयं का मूल्यांकन कर सकते हैं और समय प्रबंधन, तनाव नियंत्रण और विषय की तैयारी में सुधार कर फाइनल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं


