सीजी भास्कर, 04 मार्च। छत्तीसगढ़ के कुसमी में सामरी पाठ थाना क्षेत्र के सबाग रोड पर स्थित ग्राम सरईडीह में एक पिकअप (CG Accident News) के पलटने से एक नाबालिग किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में अन्य ग्रामीणों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को निजी वाहनों और संजीवनी एंबुलेंस के माध्यम से कुसमी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप (क्रमांक जेएच 03 एजे 8768) ग्राम कुदाग के बालापानी से बारातियों को लेकर ग्राम पंचायत बाटा की ओर जा रही थी। वहां से बाराती अन्य गांवों के लिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही पिकअप बाटा स्कूल के पास बारकोना घाट की ढलान पर पहुंची, ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया।
हादसे (CG Accident News) में 17 वर्षीय विरेंद्र नगेशिया, जो देवार के पिता हैं, वाहन के नीचे दबकर मौके पर ही निधन हो गया। वहीं, अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संजीवनी एंबुलेंस, निजी वाहनों और हिंडालको कंपनी की एंबुलेंस के माध्यम से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 24 वर्षीय रामेश्वर नगेशिया, 12 वर्षीय गुली नगेशिया और विकास नगेशिया शामिल हैं।