सीजी भास्कर, 08 अगस्त। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई से गिरफ्तार तीन लोगों से EOW अब 6 दिनों तक पूछताछ कर सकेगी।
आपको बता दें कि भिलाई के न्यू खुर्सीपार में जिम संचालक विश्वजीत राय, उसका दोस्त अतुल कुमार परिहार और भारत कुमार को ACB और EOW ने संयुक्त छापेमारी कर पकड़ा और पूछताछ की। इनसे टीम को बड़े क्लू मिले हैं। इनसे और राज उगलवाने ईओडब्लू ने आज तीनों को विशेष कोर्ट में पेश किया और सभी की रिमांड मांगी। कोर्ट ने सभी को 13 अगस्त तक ईओडब्लू को सौंप दिया है।
गौरतलब हो कि एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा 6 अगस्त को तीनों ही आरोपियों को भिलाई आकर पकड़ा गया था। इस दौरान एसीबी द्वारा स्थानीय पुलिस दुर्ग से भी सहयोग लिया गया था। संभावना जताई जा रही है कि भिलाई दुर्ग से अनेक लोग अन्य राज्यों में जा कर अब भी आनलाईन सट्टा पैनल चलवा रहे हैं। अब तक सट्टा बाजार की जो-जो मछलियां पकड़ाई हैं, उनसे क्लू निकालकर सट्टा सागर से मगरमच्छों तक पहुंचने का पूरा जाल छत्तीसगढ़ में बिछ चुका है नतीजतन अब छापामार कार्रवाई से अनेक आरोपी जल्द बेपर्दा होंगे, ऐसी खबर आ रही है।