रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के मंत्री, विधायक और सांसदों का मैनपाट पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार सुबह सीएम साय स्वयं मैनपाट पहुंचे और सीधे शिविर स्थल की ओर रवाना हो गए।
रातभर डटे रहे कार्यकर्ता, अतिथियों का किया भव्य स्वागत
प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन बिहार से सड़क मार्ग के जरिए मैनपाट पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आधी रात तक डटे रहकर मेहमानों का स्वागत किया। खास बात यह रही कि शिविर में केवल सिटिंग विधायक और सांसदों को ही आमंत्रित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस शिविर में प्रदेश के 54 विधायकों और 10 सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है। सभी नेताओं के पहुंचने पर शिविर की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य
बीजेपी के इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, सरकार की प्राथमिकताओं और जनसंपर्क को लेकर रणनीति तैयार करना है। इस शिविर में जनप्रतिनिधियों को संवाद कौशल, योजनाओं की जानकारी और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।