सीजी भास्कर, 12 अगस्त । अशोक जुनेजा को छ माह की सेवा वृद्धि मिलने के बाद डीजी प्रमोट हुए अरूण देव गौतम को डीजी होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा व अग्निशमन सेवाएं बनाया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें संचालक लोक अभियोजन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम अभी वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव थे। वे करीब छह वर्षों से अधिक समय से इस पद पर रहे। वहीं 2004 बैच की IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने उनको जीएडी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है।
IPS अरुण देव गौतम का DGP बनने के रेस में पहला नाम थे। संभावना थी कि वे वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का स्थान लेंगे। DGP जुनेजा का अगस्त के पहले सप्ताह में रिटायरमेंट होना था। हालांकि राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने यानि फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया है।