कोरबा (CG Crime: Korba Firing Case) जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात गोली चलने से हड़कंप मच गया। कसनिया मार्ग पर हुई इस घटना में स्थानीय निवासी सिकंदर मेमन के घर को निशाना बनाया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
CG Crime: फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक घर के सामने फायरिंग की आवाज गूंजी। एक गोली शटर को चीरते हुए अंदर घुसी, जबकि दूसरी दरवाजे से टकराई। (Korba Firing Case) की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन डर का माहौल साफ देखा गया। मौके से पुलिस ने कारतूस का खाली खोखा भी बरामद किया है।
आरोपी ने बदली शर्ट, बस से भागने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, शूटर बाइक पर सवार होकर आया था। वारदात के बाद उसने बाइक को लावारिस छोड़ दिया और पहचान से बचने के लिए शर्ट बदल ली। संदिग्ध हरकतों पर नजर रखने वाले स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। आरोपी बस में बैठकर भागने ही वाला था कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसे धर दबोचा गया।
CG Crime: Korba Firing Case को क्यों जोड़ा जा रहा अंतरजातीय शादी से?
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह पूरा मामला एक महीने पहले हुई अंतरजातीय लव मैरिज से जुड़ा हो सकता है। दरअसल, सिकंदर मेमन के भतीजे ने हिंदू लड़की से शादी की थी, जिसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। (CG Crime: Korba Firing Case) की ताजा वारदात को भी उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ा है आरोपी शूटर
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली आरोपी ने खुद चलाई या किसी के इशारे पर। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस, गांव में चर्चा का माहौल
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच चल रही है। (CG Crime: Korba Firing Case) ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। गांव-गांव में चर्चा है कि क्या यह हमला महज व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है या फिर लव मैरिज विवाद से जुड़ा हुआ है।
