सीजी भास्कर, 10 नवंबर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy Procurement Chhattisgarh) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने से पहले ही कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम (CG Dhan Kharidi 2025) ने नकुलनार और गंजेनार क्षेत्र में व्यापारियों के गोदामों की जांच की।
कार्रवाई के दौरान मे. पासवान ट्रेडर्स, नकुलनार के गोदाम से 250 बोरी धान और चंद्रपाल सिंह भदौरिया के गोदाम से 30 बोरी धान बिना वैध दस्तावेज के पाए जाने पर जब्त किया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह कार्यवाही कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के उल्लंघन की श्रेणी में आती है।
वहीं, मे. विपिन ट्रेडर्स, गंजेनार के गोदाम में 30 क्विंटल धान और विवेक सिंह, नकुलनार के गोदाम में 225 क्विंटल धान भंडारित पाया गया। लेकिन दोनों व्यापारियों ने वैध बी-1 पंजी और कृषि उपज मंडी गीदम की पर्ची प्रस्तुत की, जो जांच में सही पाई गई।
(Dantewada News Update) इस संयुक्त छापेमारी अभियान में तहसीलदार कुआकोंडा लीलाधर चंद्रा, नायब तहसीलदार केजाराम पटेल, मंडी उपनिरीक्षक बालमुकुंद यादव, तथा खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप, प्रमोद कुमार सोनवानी और सचिन कुमार शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस खरीदी सीजन में अवैध धान परिवहन या बाहरी राज्यों से आने वाले धान पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे धान बेचने के लिए केवल अधिकृत खरीदी केंद्रों का ही उपयोग करें, ताकि खरीदी व्यवस्था पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
