सीजी भास्कर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार की सुबह एसीबी की टीम ने दबिश दी। टीम ट्रांसपोर्टर नवनीत तिवारी के घर पहुंची लेकिन यहां पहले से ताला लटका हुआ था। ऐसे में एसीबी की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ संपर्क सूत्र नहीं मिलने से घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। इसके बाद घर को सील किया गया।
आपको बता दें कि चस्पा नोटिस निरीक्षक एंटी करप्शन ब्यूरो केशव नारायण आदित्य के नाम से है और उसमें इस बात का उल्लेख है कि नवनीत तिवारी को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वापसी के बाद सीलबंद की कार्रवाई को बिना छेड़छाड़ किए उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसीबी बिलासपुर से संपर्क करें ताकि आगे की तालाशी कार्रवाई की जा सके। बताया जा रहा है कि यह मामला बेनामी संपत्ति से जुड़ा हुआ है। एसीबी की टीम बैकुंठपुर राम मंदिर के गली में रहने वाले नवनीत के चचेरे भाई सूरज उपाध्याय के घर भी पहुंची थी। यहां कार्रवाई को लेकर कुछ देर टीम रही, फिर यहां से भी टीम चली गई।