सीजी भास्कर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चांपा के मिशन फाटक के पास एक पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की इतनी बेरहमी से पिटाई की जिससे 8 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उसकी दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चांपा के मिशन फाटक के पास रहने वाला सलमान उर्फ डीशान अली पेशे से गाड़ी मैकेनिक है। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियों के बीच शनिवार दोपहर को एक खिलौने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर दोनों बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी जब शाम को मोहल्ले वासियों को लगी तो उन्होंने दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पिता ने इतनी बेदर्दी से बच्चियों को पीटाई की थी कि एक बच्ची अलीषा परवीन (8 वर्ष) की घर पर ही मौत हो गई जबकि छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी सलमान उर्फ़ डीशान सनकी किस्म का व्यक्ति है और उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता है, जिसके चलते पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। पत्नी के जाने के बाद सलमान उर्फ़ डीशान अपनी दोनों बेटियों को अपने पास रखा हुआ था। उसकी मां बच्चियों से मिलने बीच-बीच में आती थी।