सीजी भास्कर, 30 मार्च। आज नवरात्रि के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां राम नामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
उन्होंने कहा कि मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है। आज 33 हजार 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के बिल्हा में आज भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।
सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 800 करोड़ के प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ को गति मिलेगी।
नवारायपुर-रायपुर-अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। सिर्फ 10 रुपए में यात्री इस ट्रेन की सवारी कर सकेंगे। बिलासपुर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं से लैस है। तीन-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा और भी कई रेलवे प्रोजेक्ट सभा से लॉन्च किए गए।
आज PM नरेंद्र मोदी ने जिन विकास कार्यों की आधारशिला रखी उसमें खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) 6 किमी (लागत-80 करोड़), सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) 12 किमी (लागत- 168 करोड़), दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) – 16 किमी (लागत- 256 करोड़), निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) – 23 किमी (लागत – 347 करोड़), भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) -12 किमी (लागत- 233 करोड़), राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) – 31 किमी (लागत – 328 करोड़), करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) – 8 किमी (लागत – 95 करोड़), राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) – 48 किमी (राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का भाग, कुल 228 किमी) (लागत – 747 करोड़), नई रेल लाइन – मंदिर हसौद केन्द्री-अभनपुर – 26 किमी (लागत – 353 करोड़), दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) – 37 रेल किमी (लागत- 88 करोड़)।
कार्यक्रम के मंच पर केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।