सीजी भास्कर, 06 अगस्त। कोरबा में सीएसईबी पावर प्लांट में एक ठेका श्रमिक की संदिग्ध मौत हो गई है। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी मजदूर को सीएसईबी के विभागीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा सूर्यवंशी सीएसईबी पावर प्लांट में शीनू नामक ठेका कंपनी में काम करता था। आज सुबह वह काम करने पावर प्लांट पहुंचा। जहां 11 बजे लगभग अचानक प्लांट में गिरी हुई हालत में अचेत मिला। इसकी सूचना संबंधित ठेका कंपनी को भी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी, बेटी और बड़ा बेटा मौके पर पहुंचे थे। मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक था लेकिन अचानक क्या हुआ, समझ से परे है।
ठेका कंपनी के साइट इंचार्ज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। कंपनी की ओर से जो भी आर्थिक सहायता राशि मिली है उनके परिजनों को दी जाएगी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।