बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में सायबर ठगी के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस के ही एक आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को SP बताकर करोड़ों की ठगी कर रहा था। आरोपी का नाम हेमंत नायक है, जिसने अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।
फर्जी SP बनकर करता था खाता अनफ्रीजिंग के नाम पर वसूली
जानकारी के अनुसार, आरोपी हेमंत नायक ने पुलिस अधीक्षक (SP) के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी। इसके जरिए वह बिजनेसमैन और बिल्डरों के खातों की जानकारी जुटाकर उन्हें पहले फ्रीज़ करता था। फिर SP बनकर कॉल करता और अकाउंट अनफ्रीज करने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था।
म्यूल अकाउंट के जरिए भी चल रहा था ठगी का धंधा
जांच में पता चला कि आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट (जाली बैंक अकाउंट) के माध्यम से भी लेन-देन किया है, ताकि ठगी का ट्रैक आसानी से न मिल सके। इससे बचने के लिए उसने अलग-अलग अकाउंट्स में पैसे डलवाए और साइबर फ्रॉड के पैटर्न को हाई-टेक तरीके से छुपाया।
स्पेशल टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही बलौदाबाजार पुलिस की स्पेशल टीम हरकत में आई और सारंगढ़ इलाके से आरोपी हेमंत नायक को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे जुड़ी साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।