सीजी भास्कर, 12 नवंबर। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना (CG Principal Counseling) प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 नवंबर से प्राचार्य पदस्थापना काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह काउंसिलिंग लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के सुपरविजन और निरीक्षण में संपन्न होगी।
इस प्रक्रिया में वे प्राचार्य (ई-संवर्ग) शामिल होंगे जिन्हें 30 अप्रैल को पदोन्नति मिली थी, लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया लंबित होने के कारण वे पदस्थापना से वंचित रह गए थे। अब हाईकोर्ट से निर्णय आने के बाद मामला स्पष्ट हो गया है और विभाग ने पदस्थापना की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
(CG Principal Counseling) दो पालियों में होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
काउंसिलिंग प्रक्रिया में लगभग 1,000 पदोन्नत प्राचार्य (ई-संवर्ग) शामिल होंगे। यह प्रक्रिया प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 125 प्राचार्य और दूसरी पाली में 125 प्राचार्य शामिल होंगे। विभाग ने बताया कि प्रदेशभर के रिक्त प्राचार्य पदों की सूची तैयार कर ली गई है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर काउंसिलिंग में शामिल होने वाले पदोन्नत प्राचार्यों की सूची और रिक्त शालाओं की जानकारी अपलोड कर दी गई है।
ई-संवर्ग काउंसिलिंग में टी-संवर्ग जैसे नियम लागू
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस काउंसिलिंग के लिए टी-संवर्ग में पूर्व में लागू नियमों को ही आधार बनाया जाएगा। ई-संवर्ग के लिए पात्रता, वरीयता सूची और चयन प्रक्रिया समान स्वरूप में की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि संगठन लंबे समय से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहा है।
उन्होंने बताया शासन, डीपीआइ और न्यायालय में लगातार पैरवी के बाद अब पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा विभाग और डीपीआइ के अधिकारियों के प्रयास से यह बड़ा निर्णय संभव हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि काउंसिलिंग पूर्ण होते ही पदस्थापना आदेश शीघ्र जारी किए जाएंगे, जिससे प्राचार्य अपने कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।
पारदर्शी प्रणाली में होगी काउंसिलिंग
डीपीआइ ने बताया कि काउंसिलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन (CG Principal Counseling) और पारदर्शी होगी। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। विभाग ने सभी जिलों से रिक्त शालाओं और पदों की अद्यतन जानकारी मांगी है। काउंसिलिंग के पूर्ण होने के बाद आदेश जारी कर पदस्थापना प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी की जाएगी।
