रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि खराब सर्जरी किट मामले में दोषी पाए जाने पर सप्लाई करने वाली कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
राज्य के कुछ अस्पतालों में खराब सर्जरी किट सप्लाई की गई थी। मंत्री जायसवाल ने बताया कि फिलहाल कुछ बैग में जंग लगे होने की पुष्टि हुई है और उन सभी पर जांच जारी है। यदि बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पाई गई, तो कंपनी के खिलाफ एफआईआर और सप्लाई टर्मिनेशन जैसी सख्त कार्रवाई होगी।
आरंग विधायक के काफिले पर हमला: मंत्री ने दिया जवाब
आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहब के काफिले पर हमला होने की घटना पर मंत्री जायसवाल ने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है। हम असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगे।” उन्होंने इसे कानून व्यवस्था की प्राथमिकता का विषय बताया।
NHM कर्मियों के ज्ञापन पर मंत्री का आश्वासन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर मंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक है, और जो मांगें यथासंभव पूरी की जा सकती हैं, उन्हें हम जरूर पूरा करेंगे।” उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार से बातचीत कर उनकी मांगों को आगे बढ़ाया जाएगा।
कांग्रेस पर मंत्री जायसवाल का हमला
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी घोषणा पत्र के अनुसार रोजगार, किसान कल्याण और महिलाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है। कांग्रेस ने 70 वर्षों में देश और छत्तीसगढ़ को क्या दिया, जनता देख चुकी है।”
कांग्रेस के पास मानसून सत्र के लिए एक भी मुद्दा नहीं: जायसवाल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र (14 से 18 जुलाई) के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम होगी। उन्होंने कहा, “18 महीनों में बीजेपी सरकार ने ग्रामीण विकास, किसानों और गरीबों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। विपक्ष सिर्फ शोर मचाने के लिए बैठे हैं।”