सीजी भास्कर, 21 जनवरी। भिलाई क्षेत्र में सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस को अज्ञात लोगों ने निशाना (CG Train News) बनाया। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच बिलासपुर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12441) पर पत्थर फेंके गए। पथराव के दौरान ट्रेन के इंजन के सामने लगा कांच टूट गया और उसमें दरार आ गई।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे ट्रेन जैसे ही खुर्सीपार गेट पार कर आगे बढ़ रही थी, तभी इंजन की दिशा में पत्थर फेंके गए। एक पत्थर सीधे फ्रंट ग्लास से टकराया। अचानक हुई घटना से लोको पायलट और सहायक लोको पायलट सतर्क हो गए, हालांकि उन्होंने संयम बरतते हुए ट्रेन को सुरक्षित आगे बढ़ाया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि (CG Train News) नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यदि पत्थर का असर ज्यादा होता, तो चालक दल को गंभीर चोट लग सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय हुआ। आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। भिलाई-3 आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए (CG Train News) जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पथराव खुर्सीपार क्षेत्र की ओर से किए जाने की आशंका सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को गंभीर मानते हुए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के संकेत दिए हैं।




