सीजी भास्कर, 20 मार्च : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव (CG Transfer List) किया गया है। हाल ही में जारी किए गए तबादला आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें से कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह आदेश बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा जारी किया गया है, जिसमें डिप्टी कलेक्टर भी शामिल हैं।
जारी आदेश के अनुसार, डॉ. ज्योति पटेल को बिलासपुर के अपर कलेक्टर के पद पर नियुक्त (CG Transfer List) किया गया है। मनीष साहू को संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है और उन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा, पीयूष तिवारी को बिलासपुर का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि शिव कुमार कंवर को डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है और उन्हें अनुविभागीय अधिकारी, तखतपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
