सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। 23 वर्षीय आकाश पटेल दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां Chacei Dam Drowning (चचेई डैम डूबने की घटना) में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। 12 घंटे गुजर जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
दोस्तों ने की तलाश, फिर पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, दोपहर में खाना खाने के बाद सभी दोस्त डैम के किनारे घूम रहे थे। शाम ढलते-ढलते कुछ युवक नहाने उतर गए। इसी दौरान आकाश अचानक गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
Chacei Dam Drowning (चचेई डैम) हादसा: अंधेरे में रुका रेस्क्यू ऑपरेशन
मामले की जानकारी मिलते ही रतनपुर और कोटा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शाम होते-होते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन बढ़ते अंधेरे के कारण खोजबीन रोकनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि अब सोमवार सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम फिर से तलाश शुरू करेगी।
परिवार में पसरा मातम, घर पर थी पूजा
घटना के वक्त आकाश के घर पर पूजा का आयोजन था। उसके बुआ के बेटे का कुछ समय पहले सड़क हादसा हुआ था, और ठीक होने के बाद परिवार ने यह पूजा रखी थी। लेकिन आकाश बिना बताए दोस्तों के साथ पिकनिक पर चला गया। शाम 6 बजे के करीब परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया।
दो बहनों का अकेला भाई था युवक Chacei Dam Drowning
23 साल का आकाश कुदुदंड मिलन चौक का रहने वाला था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था और पढ़ाई के साथ-साथ ठेकेदारों के पास सुपरवाइजर का काम करके घर का खर्च भी संभालता था। परिवार इस हादसे से टूट गया है।
Police Action: भैंसाझार डैम के गेट बंद कराए गए
पुलिस को आशंका है कि पानी का तेज बहाव युवक को दूर तक ले गया होगा। इसी कारण Chacei Dam drowning (चचेई डैम हादसा) के बाद पुलिस ने अरपा भैंसाझार और कोनी बैराज के गेट तुरंत बंद कराए। ताकि पानी का बहाव नियंत्रित हो और युवक को तलाशना आसान हो सके।
Join our WhatsApp Group: