CG BhaskarCG Bhaskar
Aa
  • ट्रेंडिंग
  • देश-दुनिया
  • राज्य
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
  • धर्म
  • शिक्षा
  • अन्य
Aa
CG BhaskarCG Bhaskar
Search
  • ट्रेंडिंग
  • देश-दुनिया
  • राज्य
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
  • धर्म
  • शिक्षा
  • अन्य
Follow US
Home » छत्तीसगढ़: CM विष्णु देव ने जशपुर में किया योग, लोगों से की ये अपील

छत्तीसगढ़: CM विष्णु देव ने जशपुर में किया योग, लोगों से की ये अपील

By Newsdesk Admin 21/06/2025
Share

21 जून 2025 :

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव ने जशपुर में लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर सीएम ने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. उन्होंने कहा, योग से मन और आत्मा संतुलित रहती है. दिन-रात के 24 घंटे में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकाले. इससे बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय जशपुर में हजारों लोगों के साथ योग किया. उन्होंने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि योग हमारे देश के लिए कोई नई विधा नहीं है. सनातन काल से योग हमारे जीवन में चला आ रहा है. हमारे ऋषि मुनियों ने इसका ईजाद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर योग की महत्ता को स्थापित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2014 में आवाज उठाई और इसे विश्व स्तर पर स्वीकृति दिलाई.

उन्होंने आगे कहा, साल 2015 से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. हम सब लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित 175 देशों में योग की आवाज गूंज रही है. मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधिगण, स्कूलों के बच्चों, आम नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह से योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक के दौरा चक्र आसन, अर्ध चक्र आसन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्राशन सहित विभिन्न आसन से योगाभ्यास करवाया गया.

सीएम ने लोगों से क्या अपील की?

सीएम साय ने कहा कि सभी लोग योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें. योग से मन और आत्मा संतुलित रहती है. दिन-रात के 24 घंटे में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकाले. इससे बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही भविष्य में बीमारियां होने की संभावना भी नहीं रहती. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दवाई की जरूरत पड़ने पर जेनेरिक दवाइयों के इस्तेमाल पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि यह भी ब्रांडेड दवाइयों जैसे ही असर करती हैं. इनका दाम बहुत कम होता है. गरीबों की पहुंच की सीमा में और ज्यादा फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल जरूर सभी करें. बड़ी संख्या में बच्चे भी आज के योग कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे बच्चों का मन शांत और स्थिर रहता है और पढ़ने में मन लगता है.

मुख्यमंत्री ने किया नालंदा परिसर का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने आज नालंदा परिसर का भूमि पूजन भी किया. 500 सीटर के इस परिसर की लागत 11 करोड़ 29 लाख रुपए है. 2 एकड़ में यह बनेगा. इसमें गार्डन भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को परिसर का ज्यादा लाभ मिलेगा. अब जागरूकता के कारण गांव और गरीब लोग भी बड़ी-बड़ी परीक्षा दे रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. सब लोग बड़े शहर आकर पढ़ाई नहीं कर सकते. इसलिए राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय और बड़े शहरों में नालंदा परिसर का निर्माण का जिम्मा लिया है.

107 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर 107.81 करोड़ के 64 कार्यो का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इनमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 61 करोड़ 20 लाख के 85 कार्यों का भूमिपूजन और 15 करोड़ 80 लाख के 6 कार्यों का लोकार्पण किया. कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के फरसाबहार विकासखंड के 24 करोड़ 90 लाख के 15 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 91 लाख के 4 कार्यों का लोकार्पण भी किया.

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि बारिश शुरू हो चुकी है. समय अनुकूल है. अगर मां साथ में है तो उन्हें समक्ष में रखकर और स्वर्गीय होने पर उनका फोटो सामने रखकर मां के नाम पौधे जरूर लगाए. आजीवन इसकी सुरक्षा का दायित्व भी संभाले. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर योग आयोग के प्रशिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

लोगों से की पेड़ लगाने की अपील

समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योग सभी तरह के भेदभाव से ऊपर है. जाति, धर्म, महिला, पुरुष सभी समान रूप से अभ्यास में लाकर लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी इसका लाभ उठाएं. 21 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच में ले जाकर इसे पहचान दिलाई है. इस साल का योग हरित योग पर आधारित है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील सभी लोगों से की. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि इस साल योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य है जो पृथ्वी एवं मानव स्वास्थ्य के आपसी संबंध को बताती है.

योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर की वादियां बहुत ही सुन्दर और योग के लिए अनुकूल है. जशपुर में चायपत्ती, काजू, नाशपाती, आदि अन्य फसलों की अच्छी पैदावार होती है. उन्होंने कहा जशपुर का प्राकृतिक वातावरण स्वर्ग से सुन्दर की अनुमति करता है. योग रोज अभ्यास करने और जीवन में अपनाने का है. जीवन जीने का एक तरीका है, इसे हर आदमी आजीवन निरोग रह सकता है.

कौन-कौन हुआ शामिल?

कलेक्टर रोहित व्यास ने योग दिवस के कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया. स्वागत भाषण समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव ने दिया. योग प्रशिक्षक छबिलाल साहू, ज्योती साहू और उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. दिव्यांग बालिका कठिन योगाभ्यास करके लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पद्मश्री जागेश्वर राम यादव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, राज्य के सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, माटीकला बोर्ड, शंभूनाथ चक्रवर्ती, नगरपालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गे, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे शामिल हुए.

You Might Also Like

अर्चना के बाद अब ज्योति लापता, रायपुर से ली ट्रेन… 3 दिन से पता नहीं

दिल्ली के 50+ स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी : आया ईमेल, पुलिस अलर्ट

शेरनी बनी मां रीमा, नन्ही बेटी को बचाने जंगली जानवर से भिड़ी, दहशत में गांव

बंदर से गिरी कीटनाशक दवा, जहरीली कढ़ी खाने से बुजुर्ग महिला की मौत, परिवार बीमार

स्टेज 3 कैंसर के मरीज ने लड़की का किया मर्डर

Newsdesk Admin 21/06/2025
Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram
Share
Previous Article खेत में घूम रहे थे सियार-तेंदुआ, तभी हुआ कुछ ऐसा…दोनों की तड़प-तड़प कर मौत
Next Article सिंहस्थ : 2028 होगा भव्य और ऐतिहासिक… सदानीरा समागम में बोले CM मोहन यादव

You Might Also Like

घटना दुर्घटनाछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश-दुनियाफीचर्डराज्य

अर्चना के बाद अब ज्योति लापता, रायपुर से ली ट्रेन… 3 दिन से पता नहीं

20/08/2025
अपराधदेश-दुनियाराज्यशिक्षा

दिल्ली के 50+ स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी : आया ईमेल, पुलिस अलर्ट

20/08/2025
अन्यघटना दुर्घटनादेश-दुनिया

शेरनी बनी मां रीमा, नन्ही बेटी को बचाने जंगली जानवर से भिड़ी, दहशत में गांव

20/08/2025
घटना दुर्घटनाट्रेंडिंगदेश-दुनियाफीचर्ड

बंदर से गिरी कीटनाशक दवा, जहरीली कढ़ी खाने से बुजुर्ग महिला की मौत, परिवार बीमार

20/08/2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। इसके साथ ही हम महत्वपूर्ण खबरों को अपने पाठकों तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्विक लिंक्स
  • ट्रेंडिंग
  • देश-दुनिया
  • राज्य
  • राजनीति
  • खेल
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
  • धर्म
  • शिक्षा
  • अन्य

हमारे बारे में

मुख्य संपादक : डी. सोनी

संपर्क नंबर : +91 8839209556

ईमेल आईडी : cgbhaskar28@gmail.com

© Copyright CGbhaskar 2025 | All Rights Reserved | Made in India by MediaFlix

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?