सीजी भास्कर, 28 अक्टूबर। राज्य में विकास की रफ्तार तेज़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपये की लागत वाले 13 विकास कार्य (Chhattisgarh Development Projects) का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत के 4 कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख रुपये लागत के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल जनजातीय अंचल को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सड़क और पुलिया निर्माण से मजबूत होगी कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें मस्कामारा से लवाकेरा मुख्य मार्ग (1.70 किमी), जशपुर-अंबाकछार पहुंच मार्ग (1.00 किमी), सिंहटोला दीपक घर से लवाकेरा रोड पर आरसीसी पुलिया, और मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (0.90 किमी) जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ये सड़कें (Chhattisgarh Development Projects) के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरेंगी और लोगों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव लाएंगी।
शिक्षा और आवासीय सुविधाओं में सुधार की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रम में 9 नई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया, जिनमें आदिवासी बालक छात्रावासों और विश्रामगृह भवनों का निर्माण प्रमुख है। फरसाबहार, पंडरीपानी, तपकरा और लवाकेरा में प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास बनाए जाएंगे, ताकि आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा और आवासीय सुविधा मिल सके। इसके अलावा 23 करोड़ 96 लाख 94 हजार रुपये की लागत से पमशाला से सरईटोला तक 11.50 किमी सड़क का निर्माण होगा। यह कार्य (Chhattisgarh Development Projects) के अंतर्गत क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देगा।
जनजातीय क्षेत्र में विकास का नया अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और खेल जैसी योजनाएं अब केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेंगी। उनका लक्ष्य है कि कोई भी जनजातीय क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में फरसाबहार और आसपास के इलाकों में और भी विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जनता के सहयोग से ही विकास योजनाएं सफल होती हैं और प्रदेश आत्मनिर्भर बनता है।
