रायपुर। (Chhattisgarh Health Investment) को लेकर प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार को 3,141.27 करोड़ रुपये के 15 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों के आधार पर रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर सहित कई जिलों में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपरस्पेशियलिटी सेंटर, मेडिकल कॉलेज और वेलनेस हब की स्थापना की जाएगी।
Chhattisgarh Health Investment से रोजगार के अवसर
अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं (Chhattisgarh Health Investment) बेहतर होंगी, बल्कि रोजगार का बड़ा अवसर भी मिलेगा। अनुमान है कि करीब 7,313 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र को पहली बार ‘नई औद्योगिक विकास नीति’ के तहत उद्योग का दर्जा मिला है, जिससे निजी निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।
कार्यक्रमों से बढ़ा निवेश का भरोसा
बीते 11 सितंबर को आयोजित ‘बस्तर कनेक्ट’ कार्यक्रम में चार निजी अस्पताल समूहों ने निवेश की इच्छा जताई थी। वहीं, हाल ही में आयोजित ‘Chhattisgarh Care Connect’ कार्यक्रम में देश के 11 प्रमुख हेल्थकेयर ग्रुप सामने आए। (Chhattisgarh Health Investment) से जुड़ा यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देगा।
ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
विशेषज्ञों का कहना है कि नए अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता (Chhattisgarh Health Investment) और मजबूत होगी। ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों तक अब सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं पहुंच पाएंगी। यह न केवल स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देगा बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी प्रदेश को नई दिशा देगा।
नई औद्योगिक नीति में विशेष प्रावधान
नई औद्योगिक विकास नीति के तहत अब एलोपैथिक, आयुष, नेचुरोपैथी और इंटीग्रेटेड अस्पतालों (कम से कम 50 बेड और 5 करोड़ के निवेश वाले) को विशेष अनुदान मिलेगा।
- 50 करोड़ से अधिक और 200 करोड़ तक के निवेश पर अधिकतम 30% तक का अनुदान मिलेगा, जिसकी सीमा 50 करोड़ रुपये तक होगी।
- 200 करोड़ से अधिक और 500 करोड़ तक के निवेश पर 30% अनुदान और अधिकतम 140 करोड़ रुपये की सहायता 10 साल तक समान किस्तों में मिलेगी।
पहले स्वास्थ्य संस्थानों को इस प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी। (Chhattisgarh Health Investment) को बढ़ावा देने के लिए यह नीति निवेशकों को बड़ा प्रोत्साहन दे रही है।