सीजी भास्कर, 10 नवम्बर। राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (Chhattisgarh Housing Fair) राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने जा रहा है। यह मेला 23 से 25 नवंबर तक बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर रायपुर में होगा। इस दौरान करीब दो हजार करोड़ रुपये की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही एक नवीन आवंटी पोर्टलभी लॉन्च होगा, जिससे हितग्राहियों को आवेदन, चयन और बुकिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी।
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि मेले में आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग, बैंक ऋण सुविधा, और पंजीयन कराने वालों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। राजधानी रायपुर, नवा रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
कमजोर आय वर्ग के लिए 70 प्रतिशत मकान
गृह निर्माण मंडल की नई योजनाओं में करीब 70 प्रतिशत आवास कमजोर आय वर्ग (Chhattisgarh Housing Fair) के परिवारों के लिए आरक्षित रहेंगे। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक “हर परिवार के पास पक्की छत” हो। उन्होंने कहा, “यह मेला न केवल सस्ते और सुलभ मकान उपलब्ध कराएगा बल्कि यह हमारी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।”
राज्योत्सव में मिली सराहना से बढ़ा उत्साह
हाल ही में आयोजित राज्योत्सव-2025 में गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर स्थित अपने स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी थी। जनता के जबरदस्त प्रतिसाद के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी थी। इसी उत्साह को देखते हुए मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बोर्ड को राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस योजना से जुड़ सकें और अपने घर के सपने को साकार कर सकें। छत्तीसगढ़ सरकार का फोकस अगले दो वर्षों में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में आवास सुविधा बढ़ाने पर है। हाउसिंग बोर्ड के अनुसार, आने वाले वर्षों में करीब 1.5 लाख नए आवासीय यूनिट्स तैयार किए जाएंगे।
Chhattisgarh Housing Fair आवास मेले की मुख्य विशेषताएं
23 से 25 नवंबर तक बीटीआई ग्राउंड रायपुर में आयोजन
स्पॉट बुकिंग, बैंक ऋण, और उपहार योजना
सभी जिलों की आवासीय योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर
नए ऑनलाइन आवंटी पोर्टल की शुरुआत
