सीजी भास्कर, 19 जनवरी | Chhattisgarh Information Commission Oath : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग को नया नेतृत्व मिल गया है। बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित लोकभवन में आयोजित सादे लेकिन गरिमामय समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रशासनिक और राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अमिताभ जैन ने संभाला मुख्य सूचना आयुक्त का दायित्व
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके साथ उमेश कुमार अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली। माना जा रहा है कि नए दायित्वों के साथ आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कराई शपथ प्रक्रिया पूर्ण
शपथ दिलाने की औपचारिक प्रक्रिया राज्य के मुख्य सचिव विकास शील द्वारा पूरी कराई गई। समारोह लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित हुआ, जहां प्रशासनिक अनुशासन और संवैधानिक मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के दौरान राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे।
औपचारिक लेकिन अहम समारोह
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना भी उपस्थित थे। समारोह संक्षिप्त रहा, लेकिन सूचना के अधिकार से जुड़े संवैधानिक संस्थान के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए आयुक्तों के पदभार संभालने के बाद आयोग से लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।
सूचना आयोग से बढ़ी पारदर्शिता की उम्मीद
राज्य सूचना आयोग का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। नए नियुक्त अधिकारियों के अनुभव को देखते हुए यह अपेक्षा की जा रही है कि सूचना के अधिकार से जुड़े मामलों में आम नागरिकों को जल्द और प्रभावी राहत मिलेगी।




