सीजी भास्कर, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह महीना उम्मीदों से भरा साबित होने वाला है। राज्य सरकार और जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्रों की पहल पर सितंबर और अक्टूबर में कई प्लेसमेंट कैंप और रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।
स्थानीय ही नहीं, बल्कि बाहर की कंपनियाँ भी शामिल होंगी। खास बात यह है कि इस बार कुल 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी है।
रायपुर में सबसे बड़ा जॉब फेयर
राजधानी रायपुर में 9 और 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। यहाँ 33 से ज्यादा प्राइवेट कंपनियाँ हिस्सा लेंगी और करीब 6605 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
रोजगार पोर्टल पर आधार लिंक मोबाइल नंबर और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करनी होगी। चयनित उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के आधार पर 8 हजार से 40 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैंप
राजनांदगांव जिले में 10 सितम्बर को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगेगा।
यहाँ इंश्योरेंस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर, होम केयर टेकर और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसे करीब 500 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
महासमुंद में 2000 पदों पर भर्ती
महासमुंद जिले में 12 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय परिसर में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इसमें बीमा एजेंट, बैंक एजेंट, टेक्नीशियन, मार्केटिंग स्टाफ और सुपरवाइजर जैसे करीब 2000 पदों के लिए चयन किया जाएगा।
वेतनमान 7 हजार से 32 हजार रुपये के बीच रहेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को QR कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी अवसर
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 4 सितम्बर को ITI परिसर में मारुति सुजुकी कंपनी प्लेसमेंट कैंप आयोजित करेगी। इसमें इलेक्ट्रिशियन और फिटर ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों को मौके दिए जाएंगे।
राज्य के बाहर भी रोजगार
इस बार का जॉब फेयर युवाओं को छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के साथ-साथ मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और नोएडा जैसे बड़े शहरों में भी रोजगार उपलब्ध कराएगा।
5वीं पास से लेकर ITI, स्नातक और MBA तक के उम्मीदवारों के लिए अवसर होंगे। पदों में सेल्स एडवाइजर, मशीन ऑपरेटर, इंजीनियर, फार्मासिस्ट, टेलीकॉलर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, डॉक्टर, बैंक असिस्टेंट, ड्राइवर और हाउसकीपिंग स्टाफ तक शामिल हैं।
